Medical Books: हमने जो किताबें हिंदी में तैयार की हैं, उसे दूसरे राज्यों को भी शेयर करेंगे-CM शिवराज

363

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमने जो किताबें तैयार की हैं उसे हम दूसरे राज्यों में भी शेयर करेंगे। मैं मुख्यमंत्रियों को भेंट भी करूंगा। हम एक दूसरे को सहयोग करेंगे। हम शिक्षा को अंग्रेजी की गुलामी से पूरी तरह से मुक्त करेंगे। जिन्हें पढ़ना है पढ़ें, लेकिन बाध्यता किसी तरह की नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक की शिक्षा भी हिंदी में होगी। इस साल 6 इंजीनियरिंग कॉलेज और 6 पॉलिटेक्निक कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई प्रारंभ होगी। हमारा सपना तो यह है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में आईआईटी और आईआईएम में हिंदी में पढ़ाई हो।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लाखों ऐसे बच्चे जो प्राथमिक कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से नहीं पढ़े, उनकी जिंदगी में एक नया सवेरा हो रहा है। जो प्रतिभाशाली होने के बाद भी केवल अंग्रेजी का ज्ञान न होने के कारण कुंठित होते थे, प्रतिभा को प्रकट नहीं कर पाते थे। उनके लिए हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई एमपी में शुरू हो रही है।