Medical College in Dhar : मनावर के MLA के संघर्ष ने धार जिले को मेडिकल कॉलेज दिलाया!

डॉ हीरालाल अलावा ने कहा 'कुक्षी और मनावर में भी मेडिकल कालेज खुलवाने के प्रयास जारी रहेंगे!

1955

Medical College in Dhar : मनावर के MLA के संघर्ष ने धार जिले को मेडिकल कॉलेज दिलाया!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : प्रदेश के धार जिले में मेडिकल कालेज के लिए मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने सड़क के लेकर सदन तक संघर्ष किया। लेकिन, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मनावर या कुक्षी के बजाए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली धार विधायक को। डाॅ अलावा ने बताया कि आज प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले धार में मेडिकल कालेज को स्वीकृत करवाने में हम कामयाब हुए है।

उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया तमाम झूठे दावे करे, लेकिन हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि हमने धार जिले में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाने में लगातार मध्यप्रदेश विधानसभा में संघर्ष किया। जिसके कारण आज हमारे धार जिले को मेडिकल कालेज की सौगात मिली है।

यह कॉलेज धार मुख्यालय पर भी खुलता है तो हम इसके लिए और चिकित्सा मंत्री मंत्री विश्वास सारंग को धन्यवाद देते हैं। जिन्होंने हमारे संघर्ष को समझा और हमे मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। डाॅ अलावा ने कहा कि जल्द ही कुक्षी और मनावर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भी मेडिकल कालेज खुलवाने के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे। मनावर भी जिला बनने वाला है, यदि यहां मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया जाता है, तो गरीब आदिवासियों को ज्यादा लाभ मिलता।

उल्लेखनीय है कि धार में मेडिकल कॉलेज के लिए रतलाम रोड़ पर कलेक्टर ने 25 एकड़ भूमि का चयन भी कर लिया है। यहां मेडिकल कॉलेज बनने से फेकल्टी व संसाधन उपलब्ध होने से अब इंदौर पर निर्भरता कम हो जाएगी।