Medical Product Alert : खांसी की इस खतरनाक दवा से सावधान रहें, WHO की चेतावनी!

दवा से किडनी की बीमारी, दवा से 66 बच्चों की जान भी गई

2163

Medical Product Alert : खांसी की इस खतरनाक दवा से सावधान रहें, WHO की चेतावनी!

New Delhi : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भारत में बनने वाली खांसी की एक दवा को लेकर मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट जारी किया है। WHO का कहना है कि मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की सर्दी-खांसी की दवाई की वजह से लोगों को किडनी की बीमारी हो रही है। दावा यह भी किया गया है कि गांबिया में इस दवा की वजह से ही 66 बच्चों की जान चली गई।

WHO ने कहा कि कंपनी और रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर जांच की जा रही है। इस मामले में दवा कंपनी ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिन चार दवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वे प्रोमेथाजीन ओरल सल्यूशन, कोफेक्समालीन बेबी कफ सीरप, मेकॉफ बेबी कफ सीरप और मैग्रिप एन कोल्ड कफ सीरप है। कहा गया है कि दवा बनाने वाली कंपनी भी इन प्रोडक्ट की कोई गारंटी नही देती है। लैब में जब जांच की गई तो पता चला कि इनमें डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा बहुत ज्यादा है।

दवा में इस तत्व के जहरीले प्रभाव की वजह से पेट में दर्द, उल्टी आना, डायरिया, मूत्र में रिकावट, सिरदर्द, दिमाग पर प्रभाव और किडनी पर असर होने लगता है। WHO का कहना है कि जब तक संबंधित देश की अथॉरिटी पूरी तरह से जांच न कर ले इन दवाओं को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे दूसरी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।