MLA कमलेश्वर डोडियार को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने सौंपा ज्ञापन!

386

MLA कमलेश्वर डोडियार को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने सौंपा ज्ञापन!

 

Ratlam : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने अपनी 4 सुत्रीय लंबित मांगों को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को ज्ञापन सौंपा हैं। 4 सुत्रीय मांगों को सुनने के बाद कमलेश्वर डोडियार ने आगामी विधानसभा सत्र में यूनियन की समस्त मांगों को श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष रख चर्चा करने का आश्वासन दिया।

यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन द्वारा अपनी लंबित 4 सुत्रीय मांगों में मुख्य मांगे न्यूनतम वेतन, काम के घंटे तय करने, अतिकुशल की क्षेणी में शामिल करने और केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी आदेश जिसमें राज्य सरकारों को निर्देशित किया कि वे अपने राज्य में औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 25 में बदलाव करते हुए सभी दवा प्रतिनिधि सहित बिक्री संवर्धन कर्मचारियों को कर्मकार परिभाषा में समायोजित करने की लंबे समय से मांग करना शामिल हैं। अश्विनी शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में विधायक एवम सांसद को अपनी लंबित मांगों को लेकर निरंतर अभियान जारी हैं।

देश में अभी तक 12 राज्यों में यह संशोधन लागू किया गया हैं। ज्ञापन का वाचन निखिल मिश्र ने किया। विधायक डोडियार को ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधिमंडल में निखिल मिश्र, रविन्द्र शर्मा, संजय व्यास, राधेश्याम दुबे शामिल थे।