Medical student commits suicide : इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाई

परिजनों का सीनियरों पर रैगिंग का आरोप , पुलिस जांच जारी

1006
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : जिस युवक को डॉक्टर बनाने का सपना लिए परिजनों ने पढ़ने इंदौर भेजा था, उसने मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही जीवन को अलविदा कह दिया। बुधवार को उसका शव इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के होस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस जहां मर्ग कायम कर जांच कर रही है, वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाया है।

घटना खुड़ैल थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र का नाम चेतन उर्फ जय पिता दिनेश पाटीदार (23) है। वह मूलत: मौलाना (बड़नगर) जिला उज्जैन का निवासी था। उसके पिता खेती करते हैं। चेतन मंगलवार की शाम को ही घर से होस्टल आया था। आते ही वह जल्दी सो गया। बुधवार को उसने रूम पार्टनर से कहा कि उसकी क्लास में जाने की इच्छा नहीं है, वह होस्टल में ही रुक गया। दोपहर को चेतन को मैस में नहीं देखकर रूम पार्टनर उसे देखने गया, तो कमरा अंदर से बंद मिला। प्रबंधन की मदद से रूम को खोला गया तो चेतन पंखे से रस्सी पर लटका मिला। पुलिस को रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के जीजा विजय पाटीदार (दसई) के मुताबिक चेतन ने रैगिंग के कारण आत्महत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कालेज प्रबंधन घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है।

Also Read: Case on anti-national qawwal : देश के खिलाफ मंच से बोलने वाले कव्वाल पर केस 

चेतन के मौसेरे भाई आयुष के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन ने दोपहर करीब एक बजे कॉल करके बताया कि चेतन की तबीयत खराब है। उस वक्त मैं राऊ स्थित कॉलेज से बाहर निकला ही था। चेतन के होस्टल पहुंचा तो पुलिस वाले लिखा-पढ़ी कर रहे थे। चेतन के साथियों से घटना के बारे में पूछा तो गार्डों ने घेर लिया। स्टाफ वालों ने भी बात करने से रोक दिया।

एक माह पहले एडमिशन
आयुष के मुताबिक चेतन ने गत 28 फरवरी को ही एडमिशन लिया था। उसने बताया था कि होस्टल में उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सीनियर रैगिंग लेकर परेशान करते हैं। रंगपंचमी पर चेतन ने मोबाइल नंबर भी बदल लिए थे। चेतन ने होस्टल के बजाय बाहर कमरा लेकर रहने के लिए प्रबंधन को पत्र भी लिखा था, लेकिन प्रबंधन ने इससे इनकार कर दिया।

मोबाइल जब्त कर जांच
मामले में खुड़ैल टीआई अजयसिंह गुर्जर ने कहा कि छात्र के परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाया है। छात्र ने कहा था कि वह होस्टल में नहीं रहना चाहता। पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। सहपाठी व रूम पार्टनर के बयान भी लिए जाएंगे। शव परीक्षण की भी वीडियोग्राफी होगी।

पुलिस जांच शुरू
इंडेक्स कॉलेज प्रबंधन के अनुसार मृतक छात्र ने कल शाम को ही होस्टल में दाखिला लिया था। उसके रूम पार्टनर ने बताया कि रात को भी वह जल्दी सो गया था और सुबह क्लास जाने में भी अनिच्छा जताकर वह कमरे में ही रुक गया था। जब वह लंच में भी मेस में नहीं आया, तो रूम पार्टनर को चिंता हुई। वह रूम पर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। प्रबंधन की मदद से कमरा खुलवाया, तो पता चला कि छात्र पंखे से लटका हुआ है। अंदर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।