प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गरबा गीत को मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है!

526

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गरबा गीत को मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है

पीएम मोदी ने नवरात्रि के खास मौके पर एक गाने का वीडियो शेयर किया। जिसे मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है तो वहीं दिव्य कुमार ने गाना गाया है। इस गरबा गीत को पीएम मोदी ने लिखा है। इस गीत को बॉलीवुड में काफी लोग पसंद कर रहे हैं। यह गरबा गीत गुजरात की संस्कृति की शान और विरासत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स परगीत के लिए  धन्यवाद किया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि नवरात्रि के खास मौके पर मेरी ओर से लिखा गया गरबा गीत साझा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है. इसी के साथ उन्होंने मीत ब्रदर्स और दिव्य कुमार को गाने के लिए धन्यवाद किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गरबा गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड जगत के सितारे भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. पीएम के लिखे गाने पर अब मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है तो वहीं दिव्य कुमार ने गीत गाया है

PM मोदी का रिलीज हुआ नया गरबा सॉन्ग 'माडी', सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह गाना - Navratri 2023 A garba song Maadi penned by released today the song is being

पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि नवरात्रि के खास मौके पर मेरी ओर से लिखा गया गरबा गीत साझा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है. इसी के साथ उन्होंने मीत ब्रदर्स और दिव्य कुमार को गाने के लिए धन्यवाद किया.

 

 

मालूम हो कि इससे पहले सिंगर ध्वनि भानुशाली ने अपने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी के लिखे गाने गरबा का म्यूजिक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया और हम एक ताजा लय, क्रिएशन और टेस्ट के साथ एक गाना बनाना चाहते थे. जस्ट म्यूजिक ने हमें इस गीत और वीडियो को जिंदा बनाने में मदद की.

ध्वनि भानुशाली के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था- ‘शुक्रिया ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जस्ट म्यूजिक की टीम को. गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए जो मैंने सालों पहले लिखी थी!यह कई यादें वापस लाता है. मैंने कई सालों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा.’