
Commissioner की अध्यक्षता में रॉबर्ट नर्सिंग होम की प्रबंध समिति की बैठक
INDORE: ओल्ड सीहोर रोड स्थित रॉबर्ट नर्सिंग होम में सोमवार को संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में हॉस्पीटल परिसर की वर्तमान स्थिति, चल रहे विकास कार्य, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा आमजन को मिलने वाली रियायती सेवाओं पर व्यापक चर्चा हुई। संभागायुक्त ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और कई अहम निर्देश जारी किए।
▫️संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने निर्देश दिया कि रॉबर्ट नर्सिंग होम में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिये आते हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र मरीजों को दवाई, इंजेक्शन तथा मेडिकल उपकरण बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध कराएगा, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने नर्सिंग कॉलेज को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कदम स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि साबित होगा।
▫️उन्होंने कहा कि हॉस्पीटल की पुरानी बिल्डिंग ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे संरक्षित रखा जाये। नई बिल्डिंग पास की भूमि पर बनाई जाये और निर्माण कार्य एक सुविचारित कार्ययोजना के तहत हो। संभागायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
▫️बैठक में बताया गया कि रॉबर्ट नर्सिंग होम वर्तमान में 70 बिस्तरों वाले हॉस्पीटल के रूप में कार्यरत है, जहां रियायती दरों पर उपचार की सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक आईसीयू यूनिट के साथ ही किडनी रोगियों के लिये नाम मात्र शुल्क पर डायलिसिस की व्यवस्था भी यहां की विशेषताओं में शामिल है।
▫️चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से अत्याधुनिक ब्लड बैंक यूनिट की स्थापना का कार्य जारी है। इसके अलावा कैंसर मरीजों के लिये नया कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर निर्माणाधीन है, जहां सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मरीजों के परिजनों के लिये सुव्यवस्थित वेटिंग लांज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही नई लिफ्ट लगाने, ऑपरेशन थियेटर के रिनोवेशन और नई जनरेटर यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा गया है।
▫️बैठक में मानद सचिव डॉ. वी.एस. यशलाह, संयुक्त सचिव डॉ. मुकेश खापरा, कोषाध्यक्ष डॉ. सर्वज्ञ भटनागर सहित बोर्ड मेम्बर्स उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने अपने सुझाव साझा किये और हॉस्पीटल के विकास के लिये एकमत होकर योजनाओं पर सहमति व्यक्त की।





