मेहदी हसन ने भारत के हाथों से छीनी जीत

बांग्लादेश ने पहला वनडे 1 विकेट से जीता

730
India's Mohammed Siraj, center and Virat Kohli, right celebrate the wicket of Bangladesh's Mushfiqur Rahim during the first one day international cricket match between Bangladesh and India in Dhaka, Bangladesh, Sunday, Dec.4, 2022. AP/PTI(AP12_04_2022_000345B)

मेहदी हसन ने भारत के हाथों से छीनी जीत

ढाका: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज हो गया  । पहला वनडे मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने इस बेहद रोमांचक मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम किया। सात साल बाद दोनों टीमों वनडे मुकाबले में आमने-सामने थीं। 2015 में खेली गई पिछली सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली थी।

सांसें थाम देने वाले इस मुकाबले में कई उठा-पटक देखने को मिले। कभी भारत ड्राइविंग सीट पर रहा, तो कभी बांग्लादेश।

इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की पारी 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।

बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान रहे। जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। टीम ने 136 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया था। उसके कप्तान लिटन दास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

फ्लॉप रहे बिग-3
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज फेल रहे। शिखर धवन 7, विराट कोहली 15 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन ही बना सके।

आसान कैच छोड़े
टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 2 अहम कैच छोड़े। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा। लेकिन, वॉशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया की फील्डिंग भी घटिया रही।

शाकिब की गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनकी बेस्ट बॉलिंग में से एक है।

टीम इंडिया को पहली बॉल पर विकेट
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम इंडिया को पहली बॉल पर सफलता दिलाई। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हसन शान्तो को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

विराट कोहली ने पकड़ा कमाल कैच
24वें ओवर में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शाकिब अल हसन का कमाल का कैच पकड़ा। सुंदर की बॉल को शाकिब कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन शार्ट कवर पर खड़े कोहली ने छलांग लगाते हुए बॉल को एक हाथ से कैच किया। शाकिब 38 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

हिट-विकेट हुए अफीफ
बांग्लादेशी बल्लेबाज अफीफ हसन हिट-विकेट हुए। वे 39वें ओवर की दूसरी बॉल पर हिट विकेट हुए। यह ओवर कुलदीप सेन फेंक रहे थे।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 41.2 ओवर में 186 रन (केएल राहुल 73; शाकिब अल हसन 5/36, एबादत हुसैन 4/47)।
बांग्लादेश: 46 ओवर में 9 विकेट पर 187 (मेहदी हसन मिराज नाबाद 38, लिटन दास 41; मोहम्मद सिराज 3/32)।