CM शिवराज से मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में प्रकाश हॉकी क्लब इंदौर के सदस्यों ने भेंट की

CM ने "हॉकी का प्रकाश" नामक पुस्तक का विमोचन किया

463
Members of Prakash Hockey Club Indore met CM Shivraj under the leadership of Minister Tulsi Silavat

Bhopal: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से प्रकाश हॉकी क्लब इंदौर के सदस्यों ने विधानसभा में भेंट की । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ” हॉकी का प्रकाश” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में मिले प्रकाश हॉकी क्लब के सदस्यों ने इंदौर में हॉकी प्रैक्टिस के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान विकसित करने का निवेदन किया । यह हॉकी क्लब लगभग 82 साल पुरानी संस्था है। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे पद्मश्री शंकर लक्ष्मण,श्री किशन लाल जी तथा श्री मीर रंजन नेगी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश हॉकी क्लब से जुड़े रहे है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट के समय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ,क्लब के सचिव व पुस्तक के संपादक श्री देवकीनंदन सिलावट,हॉकी खिलाड़ी श्री मीर रंजन नेगी उपस्थित थे।