Memorandum Against Tehsildar: तहसीलदार के विरोध में अधिवक्ताओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

340

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: विगत 13 मार्च से छतरपुर के प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के निवास खेलग्राम पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।

आवेदन देकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि छतरपुर के प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा जब से छतरपुर में पदस्थ हुए हैं तब से उनके द्वारा व्यापक अनियमितताएं की जा रही हैं और मनमाने फरमान जारी कर अधिवक्ताओं तथा पक्षकारों को परेशान किया जा रहा है।

विधायक को आवेदन देकर अधिवक्ताओं ने उनके द्वारा जारी किए गए आदेशों की जांच कराने और उन्हें निलंबित कराए जाने की मांग की है।