ग्रेस हैरिस (72 रन) और ताहलिया मैक्ग्रा (57 रन) के अर्धशतक यूपी वॉरियर्ज का प्लेऑफ में प्रवेश

297

ग्रेस हैरिस (72 रन) और ताहलिया मैक्ग्रा (57 रन) के अर्धशतक यूपी वॉरियर्ज का प्लेऑफ में प्रवेश

मुंबई. यूपी वॉरियर्ज ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। टीम ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम प्ले ऑफ में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बनी। मुंबई और दिल्ली पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। लीग की बाकी 2 टीमें बेंगलुरु और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

ब्रोबार्न स्टेडियम में सोमवार के पहले मुकाबले में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। यूपी वॉरियर्ज को हराने के लिए काफी नहीं था। यूपी की बल्लेबाजों ने 1 बॉल रहते 7 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। विजेता टीम से ग्रेस हैरिस (72 रन) और ताहलिया मैक्ग्रा (57 रन) ने अर्धशतक जमाए।

ब्रोबार्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए।

ओपनर सोफिया डंकली (23 रन) और लौरा वुलफार्ट (17 रन) ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। फिर एश्ले गार्डनर (60 रन) और डी हेमलता (57 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 61 बॉल में 93 रनों की साझेदारी हुई।यूपी की ओर से पार्श्वी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए।

गार्डनर-हेमलता की मजबूत साझेदारी

50 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद डी हेमलता और ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने पारी को संभाला। दोनों ने 61 बॉल पर 93 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया। 143 के स्कोर पर हेमलता आउट हुईं।

संक्षिप्त स्कोर:

गुजरात जायंट्स: 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन (एशलीग गार्डनर 60, दयालन हेमलता 57; राजेश्वरी गायकवाड़ 2/39, पार्शवी चोपड़ा 2/29)। यूपी वॉरियर्स: 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 181 (ताहलिया मैकग्राथ 57, ग्रेस हैरिस 72; किम गर्थ 2/29)।