Metro in Indore from Next Year : इंदौर में अगले साल से मेट्रो का 3 डिब्बों का सफर शुरू होगा!

गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक तीन के बीच 5.9 किलोमीटर पर मेट्रो चलेगी!

299

Metro in Indore from Next Year : इंदौर में अगले साल से मेट्रो का 3 डिब्बों का सफर शुरू होगा!

Indore : स्मार्ट और स्वच्छ शहर के लोगों का बरसों पुराना इंतजार जल्द खत्न होने वाला है। शहर में मेट्रो ट्रेन अब दौड़ने को तैयार है। लोगों का यह इंतजार अगले साल 2025 में खत्म हो सकता है। क्योंकि, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिका वाले खंड पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी। साल 2023 के सितंबर में इसका ट्रायल रन हुआ था।

IMG 20241107 WA0069

इस अधिकारी ने बताया कि हम इस मार्ग पर नए साल की शुरुआत में मेट्रो रेल के वाणिज्यिक परिचालन के आगाज की कोशिश में जुटे हैं। इसके लिए मार्ग पर अलग-अलग ट्रायल चल रहा है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ये ट्रायल पूरा होते ही मेट्रो रेल सुरक्षा को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा। सीएमआरएस की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद इस रूट पर मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि शहर में मेट्रो रेल के स्टेशन इस तरह तैयार किए हैं कि 6 डिब्बों की रेल चलाई जा सकती है। हालांकि शुरुआत में केवल तीन डिब्बों की मेट्रो रेल चलाई जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर तीन कोच और जोड़े जा सकते हैं। मेट्रो रेल के एक कोच में करीब 300 यात्री सफर कर सकते हैं, जिनमें सीट पर बैठने वाले 50 लोग शामिल हैं। 14 सितंबर 2019 को इंदौर में 7500.80 करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो रेल परियोजना के पहले फेज की नींव रखी गई थी। शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाया जाना है।