Metro Project : इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट 5 साल पिछड़ा, साल के अंत तक पटरी पर दौड़ाने का लक्ष्य!

31 किमी में सिर्फ 3 किमी में ही इस साल मेट्रो चलाने की प्लानिंग!

3119

Metro Project : इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट 5 साल पिछड़ा, साल के अंत तक पटरी पर दौड़ाने का लक्ष्य!

Indore : शहर के अहम प्रोजेक्ट में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट भी एक है। लेकिन, यह प्रोजेक्ट अपनी समय सीमा से काफी पीछे चल रहा है। अब नया टारगेट दिसंबर 2024 तय किया गया है। बताया गया कि इस साल के अंत तक शहर के कुछ हिस्सों में मेट्रो ट्रेन दौड़ाई जा सकती है। यह भी संभव हो पाएगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।

शहर के 31 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में मेट्रो चलाए जाने की योजना है। इसमें और भी आसपास के क्षेत्र को जोड़ने की भी प्लानिंग है। प्रोजेक्ट के तहत पहला टारगेट दिसंबर तक शुरुआती 3 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो ट्रेन दौड़ाई जाने का है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार इंदौर जिले में करीब 31 किलोमीटर ट्रैक पहले चरण में मेट्रो के लिए बिछाया जाना है।

IMG 20240519 WA0138

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कोशिश है कि दिसंबर तक शुरुआती हिस्से में मेट्रो ट्रेन दौड़ा दी जाए। इसके लिए कॉरपोरेशन तेजी से कार्य कर रहा है। यहां सब कुछ काम पूरी प्लानिंग के अनुसार ही किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में तो पूरा ट्रैक बिछाया भी जा चुका है। 2020-21 में मेट्रो ट्रेन चलाई जाने का लक्ष्य था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इस कार्य में देरी हुई है। अब नया टारगेट तय किया गया है।

पिछली सरकार के कार्यकाल में ट्रायल रन

अधिकारियों के अनुसार इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन पिछली शिवराज सरकार के कार्यकाल में ही हो चुका है। शुरुआत में तीन कोच के साथ इसे कुछ क्षेत्रों में ट्रायल किया गया था। वर्तमान में भी कॉर्पोरेशन की प्लानिंग यही है कि शुरुआत में शहर में सिर्फ तीन कोच के साथ मेट्रो ट्रेन दौड़ाई जाए। हालांकि छह कोच तक मेट्रो ट्रेन को चलाए जाने का प्रस्ताव भी है। कॉरपोरेशन ने शहर में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सितंबर 2024 की तारीख तय की है। यहां से अनुमति मिलते ही दिसंबर 2024 तक इंदौर की जनता को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी।

पांच स्टेशन पर ट्रायल रन तेज

अधिकारियों के अनुसार इंदौर में पांच स्टेशनों पर सिगनलिंग अलग-अलग स्पीड में ट्रायल और लोड केयरिंग के ट्रायल तेज कर दिए गए हैं। कॉरपोरेशन बार-बार ट्रायल रन कर कर यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष के अंत तक शहर को मेट्रो मिल जाएगी। शुरुआत में तीन कोच के बाद यह छह कोच तक बढ़ाई जाएगी।