पिंक सिटी जयपुर में मेट्रो रेल का होगा विस्तार

सितंबर में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक मेट्रो के कार्य का शिलान्यास होगा

598

पिंक सिटी जयपुर में मेट्रो रेल का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की हैकि राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में मेट्रो रेल का होंगा विस्तार किया जायेगा।

गहलोत ने बताया कि सितंबर में जयपुर की बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक मेट्रो के कार्य का शिलान्यास होगा।

कहा कि राजस्थान में सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच बेहतर संबंध हैं और यह कायम भी रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन संबंधों को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर  तक 2.85 किलोमीटर मीटर मेट्रो परियोजना पर 980 करोड़ और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक 1.3 किलोमीटर  लम्बी मेट्रो परियोजना पर 204 करोड़ की लागत से मेट्रो लाइन बिछाई जायेंगी।

जयपुर में 441 करोड रुपए की लागत से विधायकों के लिए बने 160 नए  फ्लैटस के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि जयपुर की अंबाबाड़ी से सीतापुरा तक 4600 करोड़ की लागत से 23.51 किलोमीटर लम्बी मेट्रो की डीपीआर  दिल्ली मेट्रो के माध्यम से तैयार करा ली गई है। हम इसका भी कार्य शुरू करने का शीघ्र कराना चाहतें है।

गहलोत ने आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया है और आज आवासन मंडल के पास 5000 करोड़ रुपए की जमा राशि हैं।

समारोह में विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी राज्य के नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड़ सहित कई नेता विधायक और अधिकारी मौजूद थे।