महू की कत्थक नृत्यांगना अनुराधा सोलंकी मालदीव में देंगी विशेष शो

599

महू। नगर की एकमात्र कथा शिक्षिका एवं नृत्यांगना अनुराधा सोलंकी 31December नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपना विशेष नृत्य शो प्रस्तुत करने जा रही हैं.

अनुराधा सेशेल्स आइलैंड के बाद मालदीव में तीसरी यात्रा है। इस बार मालदीव में वें सोनेवा फुसी में दो घंटे का एकल कथक और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी रही हैं।