MIC decisions: 5 फुट ओवर ब्रिज बनेंगे, 400 कॉलोनी का स्ट्रीट लाइट का बिल निगम भरेगा!

एमआईसी की बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए!

403

MIC decisions: 5 फुट ओवर ब्रिज बनेंगे, 400 कॉलोनी का स्ट्रीट लाइट का बिल निगम भरेगा!

Indore : नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थानों पर पांच फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। शहर की 400 कॉलोनियों का स्ट्रीट लाइट का बिल अब नगर निगम जमा करेगा।

जानकारी के अनुसार अमृत योजना-2 के तहत सिरपुर, बिलावली और लिंबोदी तालाब का गहरीकरण और शुद्धिकरण किया जाएगा। कान्ह और सरस्वती नदी को स्वच्छ करने के लिए एसटीपी लगाए जाएंगे। 100 टन क्षमता का ग्रीन वेस्ट प्रोसेस प्लांट पीपीपी मॉडल पर लगाने पर भी सहमति बनी है। शहर की 400 कॉलोनियां, जो अब तक स्ट्रीट लाइट का बिल खुद जमा करती थीं, अब उनका बिल नगर निगम जमा करेगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया ट्रैफिक की सुविधा के लिए आरएनटी मार्ग पर यूनिवर्सिटी के पास, एमवाय अस्पताल, तीन इमली पर दो और एक फुट ओवर ब्रिज ओल्ड जीडीसी के सामने बनाया जाएगा। तीन इमली पर दो फुट ओवर ब्रिज बनेंगे इसके अलावा पांचों ब्रिज के बनने से फायदा मिलेगा। फैसले के मुताबिक, आरएनटी मार्ग स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से जुड़े 1000 विद्यार्थियों को रोज फायदा होगा।

ओल्ड जीडीसी में 12 हजार से ज्यादा छात्राओं को हर दिन राहत मिलेगी। उन्हें रोड क्रॉस नहीं करना होगा। तीन इमली बस स्टैंड पर 5000 से ज्यादा यात्रियों का आना-जाना होता है। इन्हें भी राहत होगी। एमवायएच में रोज 200 से 300 ओपीडी मरीजों, 1000 से ज्यादा अटेंडर को सहूलियत होगी। इसके अलावा वल्लभ नगर मार्केट भी अब नगर निगम बनाएगा।85 वार्ड की 85 कॉलोनियों में रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए एजेंसी इसी महीने फाइनल होगी। फूठी कोठी फ्लायओवर का नाम संत श्री सेवालाल महाराज के नाम पर रखे जाने की सहमति बनी।