Millionaire Daily Wage Earner : EOW के छापे में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के पास करोड़ों की संपत्ति मिली!

384

Millionaire Daily Wage Earner : EOW के छापे में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के पास करोड़ों की संपत्ति मिली!

पहले भी आर्थिक गड़बड़ी के आरोप में नौकरी छोड़ी, अभी जमानत पर!

Mandla : जिले की बिछिया नगर परिषद के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर जबलपुर की ईओडब्ल्यू टीम ने दबिश दी। जांच में उसके यहां से तीन करोड़ से अधिक की सम्पत्ति मिली।

शनिवार को ईओडब्ल्यू ने बिछिया नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिव झरिया के मंडला, बम्हनी, नारायण गंज ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की टीम ने बिछिया स्थित शिव झरिया के आवास और नजदीकी कार्यालय में तलाशी ली। ईओडब्ल्यू टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच करने के साथ घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का मूल्यांकन किया। जिससे पता चला कि इस वेतन भोगी कर्मचारी के पास तीन प्लॉट, अलग-अलग स्थानों में बैंक एफडी, खुद का और दिल्ली में उसके द्वारा ट्रेवलिंग कामधाम मिला।

ईओडब्ल्यू टीम ने अभी तक के जांच में 3 करोड़ 10 लाख की सम्पत्ति मिलने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा जांच में सामने आया कि शिव झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का भी संचालन करते हैं। शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद में कैशियर थे। वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी।

इसके बाद वे बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे। यहां पर शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के दो वित्त वर्ष के लेखा जोखा की जांच की थी। इस जांच में लाखों रुपये का गबन सामने आया, जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।