करोड़पति निकला अदना सा कर्मचारी

1158

रीवा: रीवा में आर्थिक अपराध ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर के घर रविवार की सुबह छापा मारकर करोडो की संपत्ति का खुलासा किया है। EOW को 9 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्री, 4 वाहन और आलीशान मकान मिला है। कार्यवाही अभी जारी है उसके बाद और संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

रीवा जिले के मऊगंज तहसील क्षेत्र के माडा गांव में रविवार की सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने पीडब्ल्यूडी में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ पन्नालाल शुक्ला के घर पर छापे की कार्यवाई की है।

EOW को पन्नालाल की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी जिसके बाद इस शिकायत पर आर्थिक अपराध ब्यूरो की 25 सदस्य टीम ने सुबह 4 बजे कार्यवाही शुरू की।

इस करवाई में अब तक EOW को 9 जमीनों की रजिस्ट्री मिली है। ये रजिस्ट्री पति, बेटे, बहू और कुछ अन्य लोगो के नाम पर है। इसके अलावा 1 बोलेरो, 3 मोटरसाइकिल और डेढ़ एकड़ से अधिक एरिया में बना हुआ आलीशान मकान का खुलासा हुआ है। कार्यवाई अभी जारी है और EOW सम्पतियों को खगाल रही है। उसके बाद और भी संपत्तियों का खुलासा हो सकता हैI

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं: वीरेंद्र जैन, एसपी EOW