सेल्समैन से लाखों की लूट: 2 नकाबपोश बदमाशों ने रुपयों से भरा झोला छीना

 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कराया

863

सेल्समैन से लाखों की लूट: 2 नकाबपोश बदमाशों ने रुपयों से भरा झोला छीना

शाजापुर से मोहित राठौर की रिपोर्ट

शाजापुर: रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक पर शाजापुर आ रहे सतगांव सोसायटी के सेल्समैन को पीछे से बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने टक्कर मारकर रूपयों से भरा झोला छुड़ा लिया। सेल्समैन ने उनसे झोला लेने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश बाइक से भाग गए।

सेल्समैन के झोले में 3 लाख 27 हजार रुपए भरे हुए थे। यह रकम शाजापुर लालघाटी स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा में जमा करने आ रहा था। इसी बीच सतगांव गौशाला के आगे घटना घटित हुई।

IMG 20221020 WA0121

*4 घंटे तक 2 थानों की पुलिस उलझी*

सेल्समैन सज्जन सिंह सोनगरा के साथ घटना दोपहर को 3 बजे के लगभग घटित हुई, लेकिन पुलिस इसी में उलझी रही कि किस थाना क्षेत्र का मामला है। कोतवाली और लालघाटी थाने के टीआई पहले तो एक दूसरे के क्षेत्र का मामला बताते रहे, उसके बाद शाम 7 बजे बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया।

सेल्समैन प्रतिदिन सोसायटी में जमा किसानों की रकम जमा करने के लिए शाजापुर आता था। बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया।

कोतवाली थाना प्रभारी ए के शेषा ने बताया पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।