इंदौर में मिनी ट्रक का कहर: रावजी बाजार इलाके में कई वाहन टकराए, महिला घायल, चालक हिरासत में

361

इंदौर में मिनी ट्रक का कहर: रावजी बाजार इलाके में कई वाहन टकराए, महिला घायल, चालक हिरासत में

इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक मिनी ट्रक (आयशर) के अनियंत्रित हो जाने से बड़ा हादसा हो गया। लोहा मंडी ब्रिज के पास ट्रक ने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय रहवासियों ने हंगामा किया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रक लगातार वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता रहा और अंत में एक लोडिंग वाहन से टकराकर रुक पाया।

महिला घायल, बाकी लोग सुरक्षित

4165165 indore accident news e1758995536835

हादसे में भीमा नगर निवासी महिला शर्मिला (पति इस्लाम पटेल) घायल हुई है। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अन्य वाहन चालकों को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी की जान को खतरा नहीं बताया गया है।

चालक हिरासत में, ट्रक जब्त

पुलिस ने मौके से चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि चालक नशे में नहीं था। पुलिस अब वाहन की फिटनेस, ब्रेक सिस्टम और लापरवाही के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

रहवासियों का गुस्सा

घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और रात भर रावजी बाजार थाना पुलिस को घेराव किया। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।