मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मांगी माफी, मामले का पटाक्षेप होने की उम्मीद

985
MP Minister Bisahulal Singh

भोपाल: राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गत दिनों एक बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने खुद के वायरल हुए वीडियो को एडिट किया जाना बताया है।
उन्होंने कहा कि किसी को ठेस पहुंचाने का उनका भाव नहीं था फिर भी मैं माफी चाहता हूं।
ज्ञात रहे कि बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो गत दिनों वायरल हुआ था जिसमें वे अपने विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में सामान्य वर्ग की महिलाओं को लेकर जो कुछ बोला था उसे लेकर बवाल मच गया था। करणी सेना ने प्रदेश के कई स्थानों पर मंत्री जी के पुतले फूंक डाले थे।

मंत्री जी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी पूरी सफाई दी है।
उनका कहना है कि जब वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो स्थानीय भाषा में उन्होंने अपने भाव के साथ पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को, जो सामान्य वर्ग से आते हैं संबोधित करते हुए कहा था कि आपके घरों की महिलाओं को भी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बराबर की भागीदारी करना चाहिए।

मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि मैंने अपनी स्थानीय भाषा में उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप क्षत्रिय व अन्य सामान्य वर्ग की महिलाओं के घर जाकर उनसे संपर्क कर उन्हें भी घर से बाहर निकाल कर अपने साथ सामाजिक कार्य में जोड़िए ताकि उनकी शिक्षा और योग्यता का लाभ वंचित एवं गरीब वर्ग की महिलाओं को मिल सके।

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मांगी माफी, मामले का पटाक्षेप होने की उम्मीद

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मांगी माफी, मामले का पटाक्षेप होने की उम्मीद

मंत्री ने लिखा है कि मेरा उद्देश्य एक पवित्र भाव के साथ था और यह संपूर्ण नारी समाज के सशक्तिकरण के लिए था लेकिन दुर्भाग्य से कुछ विघ्न संतोषी विचारधारा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मेरे संपूर्ण भाषण को प्रदर्शित न करके उसमें से कुछ अंश निकालकर प्रदर्शित किए ताकि लोगों की भावनाएं उद्धेलित की जा सके।

मंत्री जी ने लिखा है कि “यदि मेरे वक्तव्य से किसी जाति या वर्ग क्षुब्ध हुआ हो तो मैं बड़ी विनम्रता से कह रहा हूं कि मेरे मन में ऐसा कोई भाव नहीं था। इसके बाद भी मुझे खेद व्यक्त करने या माफी मांगने में कोई गुरेज नहीं”
उम्मीद की जानी चाहिए कि मंत्री जी की इस विज्ञप्ति और भावना के साथ इस मामले का पटाक्षेप हो जायगा।