

मंत्री चैतन्य काश्यप ने गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बच्चों के साथ किया भोजन!
Ratlam : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन परोसा गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ग्रामीण क्षेत्र के धौंसवास ग्राम के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हुए। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव, मनोहर पोरवाल, जयवन्त कोठारी, प्रहलाद राठोड, सरपंच अनिल पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर भी भोज में सम्मिलित थे।
इस अवसर पर मंत्री काश्यप ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मेहनत के साथ पढाई करके निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर राजेश बाथम ने बच्चों से चर्चा करते हुए उनके अध्ययन की जानकारी प्राप्त की। जिन बच्चों ने बेहतर उत्तर दिए उनको शाबासी दी। कुछ बच्चे गणित विशय में कमजोर पाए जाने पर स्टाफ को निर्देश दिए कि विशेष कक्षाएं आयोजित कर गणित का अध्ययन करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों के पढाई के स्तर के आंकलन हेतु वे स्वयं आगामी माहों में पुनः स्कूल आएंगे।