मंत्री चेतन्य काश्यप ने सपत्नीक किया मतदान, बोले ऐतिहासिक जीत का विश्वास!

680

मंत्री चेतन्य काश्यप ने सपत्नीक किया मतदान, बोले ऐतिहासिक जीत का विश्वास!

Ratlam : लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने पत्नी श्रीमती नीता काश्यप के साथ मतदान किया। वे फ्रीगंज स्थित जिला थोक उपभोक्ता भंडार कार्यालय के भवन में स्थित मतदान केन्द्र क्र. 174 पर मतदान करने पहुंचे थे। मतदान के बाद उन्होंने शहरवासियों से लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी मतदान रूपी आहुति अधिक से अधिक देने का आह्वान किया।

काश्यप ने कहा कि मालवा की सभी 8 सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में अपार उत्साह हैं। रतलाम लोकसभा सीट पर जिले से ऐतिहासिक बढ़त लेकर निर्णायक जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में मोदी की गारंटी का सब तरफ असर हैं। मतदाता देश में स्थिर और विकसित भारत बनाने वाली सरकार के लिए मतदान कर रहा हैं।