प्रभारी मंत्री सिलावट ने ग्वालियर में बच्चे के अपहरण मामले को गंभीरता से लिया, परिजनों से की बात, वरिष्ठ अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, DGP से भी बात की 

336

प्रभारी मंत्री सिलावट ने ग्वालियर में बच्चे के अपहरण मामले को गंभीरता से लिया, परिजनों से की बात, वरिष्ठ अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, DGP से भी बात की 

ग्वालियर। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर स्थित मुरार क्षेत्र में आज सुबह हुए बच्चे के अपहरण मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के परिजनों से दूरभाष पर चर्चा की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ है तथा शीघ्र ही बच्चों को सकुशल वापस लाएंगे। इसके साथ ही DGP और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह मुरार क्षेत्र में अपने बच्चे को स्कूल बस में छोड़ने जा रही एक मां से उसके बच्चे को छीनकर अपहरण करने की घटना सामने आई है, जिसकी सूचना मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने तत्काल बच्चे के परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी के प्रकार की कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी तथा बच्चे को शीघ्र ही सकुशल वापस लाया जाएगा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिले के आईजी श्री अरविंद सक्सेना, डीआईजी श्री अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह से भी दूरभाष पर चर्चा की तथा तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने डीजीपी श्री मकवाना से की चर्चा

मुरार के सीपी कॉलोनी क्षेत्र से अपहृत बच्चे को जल्द से जल्द सकुशल प्राप्त करने के लिए जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। इस सिलसिले में उन्होंने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना से भी चर्चा की है। इससे पहले उन्होंने आज सुबह बच्चे के अपरहण की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल ग्वालियर आईजी, डीआईजी व एसएसपी को फोन से बात की और त्वरित कार्रवाई कर बच्चे को सकुशल प्राप्त करने एवं अपहरण करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।