मंत्री श्री सिलावट ने जताया सभी का आभार, स्वतंत्रता दिवस पर झंडा बंदन बाँध स्थल पर ही करेंगे

550

भोपाल: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कारम डैम से सफलतापूर्वक पानी निकालने के ऑपरेशन सफल होने पर सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के कुशल नेतृत्व में यह कार्य सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया है।

चैनल बनाकर सुरक्षित ढंग से पानी निकाला गया है और कहीं पर कोई जनहानि नहीं हुई है जिन गांवों में ग्रामीणों को सुरक्षित ढंग से अन्यत्र अल्प समय के लिए पुनर्वासित किया गया है उनकी सभी तरीक़े से देखभाल की जा रही है। श्री सिलावट ने धार ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी और मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों स्वयं सेवी संगठनों तथा संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता सहित प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी विगत तीन दिनों के लगातार अथक परिश्रम के लिए सराहना की है।

मंत्री श्री सिलावट ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की अनुमति से वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा बंदन बाँध स्थल पर ही करेंगे।