कला के विभिन्न आयामों पर आधारित 3 दिवसीय प्रदर्शनी का मंत्री सिलावट ने किया शुभारंभ

695

कला के विभिन्न आयामों पर आधारित 3 दिवसीय प्रदर्शनी का मंत्री सिलावट ने किया शुभारंभ

इंदौर: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहां प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलरी में संस्था सृष्टि कला कुंज द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी आगामी 23 अप्रैल तक चलेगी, जो दर्शकों के लिए निशुल्क रहेगी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस तथा लेखक एवं चिंतक श्री मनोज श्रीवास्तव और पूर्व आईएएस श्री राकेश श्रीवास्तव भी विशेष रूप से मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 10.19.11 PM

कला संस्था सृष्टि कला कुंज की संस्थापक श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कला के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया है। इसमें प्रतिष्ठित कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र महाकाल महालोक की चित्र प्रदर्शनी है। इसी तरह स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव पोस्टकार्ड, नवाचार कढ़ाई और शिबोरी, जल बांसुरी, कैंडल काष्ठ शिल्प, मृदा शिल्प तथा छाया चित्रों की नुमाइश की गई है। इस प्रदर्शनी में श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव सहित अनेक कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 10.21.07 PM

जिन कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है उनमें मुख्य रूप से आलोक शर्मा, अंजु घिया, अनुराग जड़िया, अर्पणा अनिल, अर्चना झा, अनुपमा भार्गव, अमीरा छाबड़ा, बृजमोहन आर्य, भालु मोंड़े, बी.आर. बोडाडे, भारती सरवटे, धीरेंद्र मांडगे, दीपक विश्वकर्मा, गौरव कुलश्रेष्ठ, हरेंद्र शाह, ह्दय आर्य, हरिकृष्ण कदम, मधुश्री मुच्छाल, मधु शर्मा, मनीष रत्नपारखे, मनीष चंद्रिया, मानुशी भार्गव, मार्कश फोरनेल, निशी अग्रवाल, नीरज दीक्षित, प्रवीण खरे, प्रतिमा सिंह, डॉ. पंकज खरे, प्रभदेव परमार, रमेश खरे, रेखा सिंह, रूचि अग्रवाल, शंकर शिंदे, सुशीला बोडाडे, डॉ. सुषमा जैन, स्वाति द्रविड, संगीता वर्मा, विजू नायडु, शबनम शाह, शुभा वैद्य, उमनेन्द्र वर्मा, डॉ. विम्मी मनोज तथा वंदना श्रीवास्तव आदि शामिल है। श्री सिलावट ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई कलाकृतियों का अवलोकन भी किया। श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव ने श्री सिलावट को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।