मंत्री सिलावट ने प्रस्तुत की मानवीय संवेदना की मिसाल

660

मंत्री सिलावट ने प्रस्तुत की मानवीय संवेदना की मिसाल

इंदौर: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मानवीय संवेदना की बेहतर मिसाल प्रस्तुत की है। इंदौर जिले के सांवेर भ्रमण के दौरान उन्हें रोड पर एक एक्सीडेंट की घटना दिखाई दी। घटना देखते ही वे वहां रूके। उन्होंने घटना में घायल व्यक्ति को अपने हाथों से गाड़ी में बैठाया और उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा की और बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिये। बताया गया कि घायल व्यक्ति एक ढाबा संचालक विष्णु देथलिया के बड़े भाई राधेश्याम देथलिया है।