Minister Suspends SDO: मंत्री सिलावट के निर्देश पर SDO निलंबित

551
Suspend

Minister Suspends SDO: मंत्री सिलावट के निर्देश पर SDO निलंबित

 

भोपाल: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट के निर्देश पर सिवनी में किसान से अभद्रता करने वाले जल संसाधन विभाग के SDO को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य अभियंता भोपाल द्वारा एस. डी. ओ. श्री राम बघेल को निलंबित करते हुए नर्मदापुरम में अटैच कर दिया गया है। शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।