

Minister Vijay Shah’s Bad Words : जहां सोफिया कुरैशी ने सैन्य शिक्षा ली, वहीं मंत्री विजय शाह के बिगड़े बोल!
महू के सैन्यकर्मियों में भी रोष, आश्चर्य है कि विधायक उषा ठाकुर मुस्कुराती रहीं!
महू से दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
Mhow: मंत्रिमंडल में इस समय कम से कम आधा दर्जन मंत्री ऐसे हैं, जिनकी जुबान पर लगाम नहीं है। इनमें सबसे वाचाल हैं विजय शाह जो कभी भी कुछ भी बोलने के लिए बदनाम है। उन्होंने दो दिन पहले सैन्य नगरी महू में ही सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ शर्मनाक बयान दिया था। जबकि, कर्नल सोफिया कुरैशी सिग्नल कोर से संबंधित रहीं हैं और उन्होंने MCTE महू में ही एक साल की ट्रेनिंग ली है। आशय यह कि विजय शाह ने उसी सैन्य नगरी में महिला सैन्य अधिकारी के बारे में अनर्गल बयानबाजी की जहां वे पढ़ी हैं।
मंत्री विजय शाह ने एक बार नहीं कई बार खास तौर पर महिलाओं को लेकर ऐसी बदजुबानी की। लेकिन, भाजपा जैसी अनुशासित और कैडर बेस कही जाने वाली पार्टी में रहकर वे बार बार अपनी जुबान से महिलाओं को लेकर कुछ तो भी कटु और अशोभनीय शब्दों से प्रहार करते रहे, तो प्रश्न उठता है कि उन्हें भाजपा आखिर क्यों बर्दाश्त कर रही है, ये बात तो अब आम जनता को भी समझ नहीं आ रही है।
हाल ही में विजय शाह का महू तहसील के ग्राम रायकुण्डा में आयोजित जनजातीय प्रकोष्ठ के ‘हलमा’ आयोजन में जो बयान दिया, वह बेहद निराशाजनक और आलोचनाओं से भरा पड़ा है। हैरानी की बात यह रही कि शाह के भाषण को मंच पर मौजूद प्रदेश की पूर्व मंत्री और महू विधायक उषा ठाकुर ने टोका-टोकी भी नहीं की, बल्कि वे मुस्कुराती रही। पास बैठे जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय भी बड़े उत्साह से तालियां बजाते रहे। शाह संघ से जुड़े हैं तो संघ को भी सोचने की जरुरत है कि उन्होंने उनकी जुबान को किस हद तक छूट दे रखी है।
गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह को लेकर न सिर्फ महू वासियों में बल्कि सेना में भी उनके बयान को लेकर बेहद दुख और आक्रोश से देखा जा रहा है। महू में कांग्रेस ने तो अपने तरीके से विरोध करके शाह का पुतला जलाया, लेकिन महू के लोगों और सेना को अफसोस ये है कि एक तो उनका भाषण महू में हुआ जहाँ सैन्य छावनी है, दूसरा कर्नल सोफिया कुरैशी सिग्नल कोर से संबंधित रहीं हैं। उन्होंने महू छावनी में भी MCTE महू में कोर्स किया है।
उन्होंने करीब एक साल महू में बिताया। बताया जाता है कि जब वें महू में थीं तब उनके महू के लोगों से भी सौहाद्रपूर्ण संबंध रहे हैं। लेकिन, विजय शाह के भाषण में उपयोग किए शब्दों ने जहाँ सेना, आम लोगों, बुद्धिजीवियों को आहत किया हैं वहीं भाजपा में उनके भाषण को लेकर कोई अफसोस नहीं लगता। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश यादव जो खुद भी आयोजन में थे, उनका कहना है कि विजय शाह ने कुछ गलत नहीं बोला, उनके बयान को तो दूसरे नजरिए से देखा जा रहा है। दूसरा नजरिया क्या होता है, ये उन्हें आया, किसी और को नहीं।
Also Read: Minister’s Bad Words : मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अनर्गल बातें की!
सेना में भी नाराजगी
रिटायर्ड कर्नल धीरज शाह (सिग्नल विहार महू) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, कि जो हमने सुना है, पढ़ा है ये बहुत दुख की बात है, ओछी बातें हैं। सोफिया कुरैशी तो उनकी बेटी की उम्र की होगी, ऐसा कहना शर्म की बात है। उन्हें तो फख्र करना चाहिए कि सरकार ने ऐसी पॉलिसी निकाली है जिससे हमने दुनिया के सामने ये प्रूफ किया है हम एक सेक्युलर कंट्री है। महिलाओं को हम कितना महत्व देते हैं। एयर लाइंस में ज्यादातर महिलाओं का प्रतिनिधित्व पायलेट में है, जो दुनियाभर में नहीं है। हम सेना वालों ने विजय शाह के भाषण को पूरे अवाम के लिए सेना के लिए दुखद संदेश माना है। उन्होंने नासमझी और बेवकूफ भरी बातें की है, जो अफसोस जनक है।
Also Read: प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को घुमाने को लेकर बवाल, महिला को बाल पकड़ कर पीटा, पति से भी मारपीट
आश्चर्य और शर्म का विषय
महू अभिभाषक संघ के अध्यक्ष स्वदेश दत्त पाण्डे ने कहा कि बहन बेटी को लेकर जो जाति धर्म से ऊपर है उनके खिलाफ ऐसी भाषा का उपयोग करना बड़े शर्म की बात है। भाजपा एक केडर बेस पार्टी है जो अनुशासन का पाठ पढ़ाती है, उसके मंत्री ऐसी भाषा का उपयोग करे, ये उचित नहीं लगता। आश्चर्य और शर्म का विषय यह भी है कि मंत्री विजय शाह ने यह बात महू में कही जो सैन्य छावनी है। मंच पर खुद पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर मौजूद थी जिनके सामने बहन बेटी को लेकर ये शब्द कहे हैं जिसे लेकर उन्हें आपत्ति लेनी थी।