Minister’s Attitude : सर्किट हाउस पर मंत्री को SP नहीं दिखे तो IG को शिकायत, SP को फटकारा!

मंत्री ने कहा 'दिस इज नोट प्रोपर एक्सक्यूज, यू शुड हैव सेंड योर एडिशनल एसपी आलसो!'

1061

Minister’s Attitude : सर्किट हाउस पर मंत्री को SP नहीं दिखे तो IG को शिकायत, SP को फटकारा!

Bhind : प्रदेश सरकार में जो मंत्री सिंधिया कोटे से मंत्रिमंडल में हैं, उनका अंदाज कुछ अलग ही है। वे अफ़सरों को अपमानित करके लोगों के सामने अपना पावर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते! भिंड दौरे पर आए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को ये बात नागवार गुजरी कि उनके स्वागत में सर्किट हाउस में एसपी मनीष खत्री दिखाई नहीं आए। मंत्री को जब एसपी दिखाई नहीं दिए तो उन्होंने फोन लगाकर सार्वजनिक रूप से उनको फटकारा।

महेंद्र सिंह सिसौदिया ने सख्त लहजे में कहा कि प्रोटोकॉल के तहत आपको यहां होना था। आपका ये रवैया ठीक नहीं है। पंचायत मंत्री दो दिवसीय मंत्री भिंड आए थे। सर्किट हाउस में मंत्री सिसौदिया ने पंचायत विभाग के विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इसके बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बताया जाता है कि मंत्री के आगमन पर भिंड एसपी व एडिशनल एसपी दिखाई नहीं दिए। इस बात पर मंत्री सिसौदिया झल्ला गए उन्होंने तत्काल चंबल आईजी को फोन पर संपर्क कर कैबिनेट मंत्री के प्रोटोकॉल को लेकर बातचीत की और नियमों के बारे में अवगत कराया।

इसके बाद मंत्री सिसौदिया की बात भिंड एसपी से फोन पर हुई। इस पर मंत्री सिसौदिया ने कड़े शब्दों में फटकार लगाई और कहा ‘दिस इज नोट प्रोपर एक्सक्यूज, यू शुड हैव सेंड योर एडिशनल एसपी आलसो, एटलीज यू शुड कॉल्ड मी, आपको मुझे फोन पर बताना चाहिए था। इसे आप ध्यान में रखिएगा अदरवाइज, आईएम नोट देट टाइप ऑफ मंत्री, आईएम नोट गोइंग टू टोलरेट ऑल दिस।’ इसके बाद फोन को रखते हुए मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भिंड से रावतपुरा धाम के लिए प्रस्थान कर गए।

रावतपुरा धाम में रात्रि विश्राम
महेंद्र सिंह सिसाैदिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने बाद भिंड से रावतपुरा धाम पहुंचे। यहां पूजा- अर्चना की। मंदिर के महंत संत रविशंकर महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मंंत्री सिसौदिया ने रात्रि विश्राम रावतपुरा धाम पर किया।