Minister’s Class:संगठन नेताओं ने मंत्रियों की क्लास लेने के साथ ही समझाइश भी दी

343
(Samras Panchayats

Minister’s Class:संगठन नेताओं ने मंत्रियों की क्लास लेने के साथ ही समझाइश भी दी

भोपाल: शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को बीजेपी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रविवार को आईना दिखाते हुए कहा है कि वे क्षेत्र में अपने कामकाज में सुधार लाने के साथ प्रभार के जिलों में दौरे के वक्त कार्यकर्ताओं के लिए हर हाल में वक्त दें। उनके विचार सुनें और उनकी समस्याओं का निदान करें।

कैबिनेट के करीब आधा दर्जन मंत्रियों के कामकाज को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर उन्हें चेताया भी गया और समझाया भी गया कि अगर सुधार नहीं किया तो आने वाले दिनों में मंत्री पद और टिकट संकट में पड़ सकते हैं।

प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में भाजपा संगठन ने विधानसभा संयोजकों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और संगठन द्वारा मंत्रियों के कामकाज को लेकर कराए गए सर्वे से मिले फीडबैक के आधार पर एक-एक मंत्री से चर्चा की। मंत्रियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहने को लेकर एक बार फिर चेताया गया कि विकास यात्रा में कुछ मंत्रियों के साथ जो वीडियो वायरल हुए हैं, वह उनके और संगठन दोनों के लिए ही ठीक नहीं हैं। इसलिए जहां कमजोरी साबित हुई है वहां के लोगों से संवाद बढ़ाएं, उनकी समस्या का निराकरण कराकर सरकार और संगठन के मजबूती का काम करें।
बैठक में बुंदेलखंड, ग्वालियर चंबल और विन्ध्य के कुछ मंत्रियों के विरुद्ध शिकायतों पर भी चर्चा हुई है।

प्रभार के जिलों में करना होगा फोकस
बैठक के दौरान मंत्रियों को अपने क्षेत्र के साथ प्रभार के जिलों में अधिक से अधिक समय देने के लिए कहा गया है। यहां प्रवास के दौरान हितग्राहियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद पर मंत्रियों को फोकस करना है। सभी नेताओं ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं लेकिन संवादहीनता की गलती कहीं-कहीं बड़ा रूप लेती है। इसलिए इस तरह की स्थिति को दूर करना है। सामाजिक नेताओं से मेल मुलाकात में भी कमी नहीं होना चाहिए।