Minister’s Fake Nephew : शादी में पंचायत मंत्री सिसोदिया का भतीजा बताकर युवक ने पुलिस को धमकाया

पंचायत मंत्री ने दिए राजगढ़ एसपी को कार्यवाही के निर्देश, मामला दर्ज, युवक माफ़ी पर उतरा

1058

Minister’s Fake Nephew : शादी में पंचायत मंत्री सिसोदिया का भतीजा बताकर युवक ने पुलिस को धमकाया

Rajgarh : हम सरकार है … सरकार हमारी है! माइक पर चिल्ला चिल्लाया ‘फर्जी नहीं ओरिजनल हैं हम!’ टीआई को बुलाकर लाओ … जो उखाड़ना है उखाड़ लो! पुलिस के साथ बदसलूकी, भद्दी गालियां दी। ये सब किया पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के कथित भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया ने। एक शादी समारोह में इस युवक ने शादी समारोह में देर रात DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की। यह बरात राजगढ़ जिले के पचोर के ख्यावदा (गुना) से पचोर गई थी।

मंत्री का नाम सुनकर DJ बंद करवाने पहुंचे पुलिस वाले वापस लौट गए! लेकिन, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने जोर पकड़ा। फिर राज खुला कि पुलिसकर्मियों को धमकाने वाला उदयराज सिंह सिसोदिया न तो मंत्री का भतीजा है और न कोई रिश्तेदार! पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने राजगढ़ के SP को कार्रवाई के निर्देश दिए। मामला उलझने के बाद उदयराज सिंह सिसोदिया ने एक वीडियो जारी करते हुए खेद जताया और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रशासन से माफ़ी मांग ली।

घटना राजगढ़ क्षेत्र में आयोजित एक समारोह की है। गुना जिले के ख्यावदा के रहने वाले युवक ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। हंगामे के दौरान युवक खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा बताता रहा और मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों को बुलाने की चेतावनी दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में अकड़ते दिख रहे युवक का नाम उदय प्रताप सिंह सिसोदिया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग इसकी पहचान भी उजागर करने लगे। मामला संज्ञान में आने के बाद पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राजगढ़ SP को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि ये युवक उनका भतीजा नहीं है। वहां बहुत से परिचित हैं और ये युवक गुना जिले के ही ख़्यावदा परिवार के कांग्रेसी नेता हेमराज सिंह सिसोदिया का पुत्र है।

पंचायत मंत्री सिसोदिया ने यह भी कहा है कि इस तरह के कृत्य करने वाला उनका भतीजा भी होता, तो भी वे उसकी पैरवी नहीं करते। बल्कि वैधानिक कार्यवाही करवाते। बताया गया कि युवक उदय प्रताप सिंह सिसोदिया वर्तमान में गुना जिला मुख्यालय पर ही रहता है। पंचायत मंत्री से संबंधों की पड़ताल करने पर सामने आया कि युवक महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा नहीं है।

शादी समारोह के दौरान वह कभी स्टेज पर तो कभी मैदान पर आकर लोगों से कहता रहा कि वह पंचायत मंत्री का भतीजा है और उसकी किसी के साथ कहासुनी हुई है। शराब के नशे में युवक ने मौके पर ही टीआई को बुलाने की धमकी भी दे डाली। मौके पर मौजूद लोग समझाइश देते रहे।