घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत गए कांग्रेस विधायक को ग्रामीणों ने उल्टे पांव लौटाया

2192

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा विधानसभा से कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत को आज घर चलो ,घर-घर चलो अभियान की शुरुआत में ही ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उल्टे पांव लौटा दिया। सेंधवा विधानसभा से कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत आज उक्त अभियान के तहत कांग्रेस समर्थित ग्राम माने जाने वाले झोपाली पहुंचे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका गांव के बाहर ही विरोध कर दिया, जिसके चलते उन्हें अपने वाहन में जाकर बैठना पड़ा।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्वर्गीय शोभाराम पटेल के पुत्र शिव पटेल ने ग्रामीणों की अगुवाई करते हुए विधायक समेत उनके साथ आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने विधायक श्री रावत पर विगत 4 वर्षों के दौरान क्षेत्र में नहीं आने तथा विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक ने क्षेत्र में ईसाई धर्म का भी प्रचार किया।उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र की जनता ने वोट देकर उन्हें विधायक बनाया लेकिन उन्होंने पार्टी की स्थिति कमजोर कर दी और हालात यह हो गए हैं कि फिर से 15 वर्ष कांग्रेस को विपक्ष में बैठना पड़ेगा। पत्रकारों से चर्चा में श्री पटेल ने कहा कि कांग्स विधायक श्री रावत ने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए चर्चा करना मुनासिब नहीं समझा और अपने वाहन में जाकर बैठ गए ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने घटनाक्रम पर टिप्पणी की कि श्री  दिग्विजय सिंह और श्री कमलनाथ की लड़ाई अब निचले स्तर तक पहुंच गई है ,और कांग्रेस ही कांग्रेस का विरोध कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक श्री रावत के निष्क्रिय रहने के चलते जनता का आक्रोश इस तरह के विरोध में निकल रहा है।

ईसाई धर्म के प्रचार को लेकर श्री रावत पूर्व में ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं कि वह गायत्री परिवार को मानते हैं तथा विधायक होने के नाते ग्रामीणों के कार्यक्रम में गए थे।