
Nepal Violence:नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंत्रियों के आवास आग के हवाले,खाद्यान्न डिपो लूट लिया गया!,जेल से भागे कैदियों को भारत के SSB ने पकड़ा!देखिये वीडियो
नेपाल में हुए उग्र प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. यहां से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स भी अगले आदेश तक कैंसिल हो गई हैं.नेपाल में शुरू हुआ भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध अब हथियारबंद अराजकता में बदल गया है. काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ के बाद लूटपाट करते देखे गए .
नेपाल में 18 जेलों से छह हजार कैदियों के फरार होने के बाद बिहार में नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। गृह मंत्रालय ने सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि आशंका है कि अपराधी सीमा पार कर बिहार में शरण ले सकते हैं। एसएसबी और पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
नेपाल बॉर्डर पर भारत की सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पिछले 24 घंटे में 20 नेपाली कैदियों को पकड़ा है, जो नेपाल की अलग-अलग जेल से भागे थे और बॉर्डर पार करने की कोशिश में थे. एसएसबी के मुताबिक, नेपाल के हालात को देखते हुए सीमा पर गश्त तेज कर दी गई है और इंटेलिजेंस को बढ़ा दिया गया है ताकि कोई नेपाल से घुसपैठ न कर पाए. भारत और नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर लंबा बॉर्डर है, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी के कंधों पर है. इन कैदियों को पकड़कर वापस नेपाल आर्म्ड पुलिस को सौंप दिया गया है.
विरोध प्रदर्शन की आड़ में औद्योगिक संस्थानों, सरकारी दफ्तरों और थानों पर हमले किए जा रहे हैं. मॉल्स और बैंकों में घुसकर लूटपाट की घटनाएं सामने आईं.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंत्रियों के आवास आग के हवाले।





