Minister’s Son’s Dispute in Police Station : मारपीट के बाद मंत्री पुत्र ने थाने में विवाद किया, मंत्री बेटे को थाने से ले गए! 

पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगा, चार पुलिस वाले सस्पेंड! 

1024

Minister’s Son’s Dispute in Police Station : मारपीट के बाद मंत्री पुत्र ने थाने में विवाद किया, मंत्री बेटे को थाने से ले गए! 

Bhopal : वाहन की टक्कर के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल और उसके दोस्तों का एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया। आरोप है कि मंत्री के बेटे और समर्थकों ने रेस्टोरेंट के संचालक और एक महिला के साथ मारपीट की। मंत्री पुत्र का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगा है। चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया। राज्य मंत्री खुद थाने पहुंचे और बेटे को साथ लेकर चले गए।

घटना के अनुसार शनिवार रात एक न्यूज चैनल के पत्रकार विवेक सिंह त्रिलंगा कालोनी स्थित माखनलाल विश्वविद्यालय के पुराने भवन के सामने से बाइक से गुजर रहे थे। इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। विवेक ने कार चालक से ठीक से गाड़ी चलाने की बात कही। इस पर कार सवार युवकों ने विवेक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जान बचाने के लिए विवेक पास के एक रेस्टोरेंट में घुस गया।

जब रेस्टोरेंट संचालक सोनू मार्टिन और महिला भी मामला दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे, तो वहां वहां भी मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों ने मारपीट की। दोनों पक्ष एक दूसरे पर पहले मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि देर रात तक मंत्री के बेटे के तरफ से ही मामला दर्ज किया गया है। मारपीट में घायल मंत्री के बेटे व अन्य लोगों का मेडिकल कराया गया है। सिर पर चोट लगी है, खून भी निकला।

त्रिलंगा में मंत्री के बेटे की कार से युवकों का वाहन टकरा गया था, जिसके बाद उनकी कहासुनी हो गई। लड़के बचने के लिए एक रेस्टोरेंट में घुस गए। उनको पीटने के लिए उनके पीछे मंत्री पुत्र व उसके दोस्त भी घुस गए। उनको रेस्टोरेंट संचालक महिला और उसके पति ने रोका। आरोप है कि मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों ने उनके साथ मारपीट कर दी। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों की पिटाई कर पुलिस बुला ली। पुलिस के आने पर भी मंत्री पुत्र धौंस दिखाने लगे तो उनको थाने ले गए, जिसके बाद पता चला कि वह स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा है।

IMG 20240331 WA0005

जानकारी मिलने के बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और उनके समर्थक भी शाहपुरा थाने पहुंच गए। मंत्री के बेटे के साथ हुई मारपीट की सूचना जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सहित आधा दर्जन पुलिस के अधिकारी शाहपुरा थाने पहुंच गए। बताया जा रहा कि मारपीट व बीच बचाव में एक मीडियाकर्मी को भी चोट लगी I

देर रात तक मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी थाने में मौजूद रहे। मंत्री का आरोप है की भीड़ जिन युवकों को पीट रही थी, उन्हें पुलिस ने भी मारा है I कहा जा रहा है कि मंत्री मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियो पर कार्रवाई कराना चाहते हैंI