Minor IAS Reshuffle: महाराष्ट्र में 4 IAS अधिकारियों के तबादले, मनीषा पाटनकर म्हैसकर ACS (गृह) नियुक्त

71
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Minor IAS Reshuffle: महाराष्ट्र में 4 IAS अधिकारियों के तबादले, मनीषा पाटनकर म्हैसकर ACS (गृह) नियुक्त

मुंबई: Minor IAS Reshuffle: महाराष्ट्र में 6 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं।, मनीषा पाटनकर म्हैसकर को ACS (गृह) नियुक्त किया गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने इकबाल सिंह चहल की सेवानिवृत्ति के बाद मनीषा पाटनकर म्हैस्कर को गृह विभाग की अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया है। मनीषा 1992 बैच की IAS अधिकारी हैं।

मनीषा पाटनकर म्हैस्कर वर्तमान में मुंबई मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं । गृह विभाग में स्थानांतरण के बाद, उनकी जगह उनके पति मिलिंद म्हैस्कर (IAS:1992) लेंगे, जो राजस्व एवं वन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं । मिलिंद म्हैस्कर को अब पीडब्ल्यूडी में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है ।

अन्य नियुक्तियों में, महाराष्ट्र राज्य बीज निगम, अकोला की प्रबंध निदेशक उवेनेश्वरी एस. (IAS:2015) को मुंबई में सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक नियुक्त किया गया है । वहीं, डॉ. एच.एस. वासेकर (IAS:2015) को पुणे में महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एमएससीईआरटी) के निदेशक के रूप में तैनात किया गया है ।