

Minor IAS Reshuffle: पंजाब में 6 IAS अधिकारियों का तबादला, 2008 बैच के IAS विनय बुबलानी बने पटियाला डिवीजन के कमिश्नर
चंडीगढ़::पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के छह IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं।
*अधिकारियों के नाम और उनकी नियुक्तियां इस प्रकार हैं:*
पंजाब वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक राजीव पराशर (IAS:2008) को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।
विनय बुबलानी (IAS:2008) , सचिव, स्कूल शिक्षा तथा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार, को स्थानांतरित कर उन्हें आयुक्त, पटियाला डिवीजन, पटियाला नियुक्त किया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संवर्धन निदेशक मोहिंदर पाल (IAS:2008) को उद्योग एवं वाणिज्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है तथा उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संवर्धन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संवर्धन विभाग के सचिव गुरिंदर पाल सिंह सहोता (IAS:2009) को स्थानांतरित कर पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे गिरीश दयालन (IAS:2011) को स्कूल शिक्षा का महानिदेशक लगाया गया है तथा उनके पास उच्चतर शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी है।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे जितेंद्र जोरवाल (IAS:2014) को अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी), पटियाला के पद पर नियुक्त किया गया है तथा उनके पास अतिरिक्त आयुक्त, कराधान-I, पटियाला, आबकारी आयुक्त एवं कराधान आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी है।