

Minor IAS Reshuffle in Punjab: 4 IAS अधिकारियों का तबादला; 2 जिलों को मिले नए DC
पंजाब सरकार ने चार IAS अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। फेरबदल के तहत अब दो जिलों में नए डिप्टी कमिश्नर (डीसी) होंगे।
अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2017 बैच के IAS अधिकारी रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन को लुधियाना का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।
2018 बैच के IAS अधिकारी वरजीत वालिया , मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, जिनके पास पंजाब निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के अतिरिक्त सीईओ का अतिरिक्त प्रभार है, को रूपनगर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
2019 बैच के IAS अधिकारी मनसा के अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) निर्मल ओसेप्पचन को समन्वय के अतिरिक्त सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है तथा उन्हें मुख्य सचिव के ओएसडी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
2021 बैच के IAS अधिकारी सिमरनदीप सिंह अतिरिक्त सचिव, समन्वय तथा मुख्य सचिव के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार, को स्थानांतरित कर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के पद पर तैनात किया गया है तथा उन्हें पंजाब निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के अतिरिक्त सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।