

Marriage While Playing Holi : भाई के ससुराल होली खेलने गए युवक ने साली की मांग भरी, घरवालों ने मंदिर में शादी करवा दी!
पंचायत बैठी और फैसला किया कि दोनों ने एक दूसरे को चुन लिया तो क्यों न शादी करवा दें!
Muzaffarpur (Bihar) : बड़े भाई की साली के साथ होली खेलने पहुंचे युवक ने साली की मांग में सिंदूर डाल दी। इस पर जब परिजनों की नजर पड़ी तो युवक-युवती की मंदिर में शादी करा दी। इस अनोखे शादी की चर्चा अब पूरे गांव में हो रही है। होली खेलने के बहाने वैशाली के महुआ से एक युवक मुजफ्फरपुर के रोहुआ में अपने भाई के ससुराल पहुंचा, जहां उसने साली के साथ होली खेलते खेलते साली के मांग में सिंदूर भर दी। लेकिन, जैसे ही इसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो दोनों परिवार से बातचीत के बाद आपसी सहमति से पड़ोस के मंदिर में विधिवत दोनों की शादी करा दी गई।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है। जहां होली से दो दिन पूर्व वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर का रहने वाला युवक राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुडु कुमार के ससुराल होली खेलने पहुंचा। जहां बड़े भाई गुड्डू कुमार की चचेरी साली से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। जैसे ही युवती के परिजनों को इस बात की भनक लगी, तो युवती के परिजनों ने उस युवक के परिजनों को जानकारी देकर दोनों की स्थानीय लोगों के सामने मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ में स्थित विषहर स्थान मंदिर में शादी करवा दिया और इस पूरे शादी का वीडियो भी बनाया गया।
पंचायत में हुआ शादी का फैसला
बताया गया कि परिजनों ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। फिर गांव के लोगों की पंचायत बैठी जिसमें फैसला लिया गया कि अगर दोनों ने एक दूसरे को चुन नहीं लिया है तो विवाह को सामाजिक मान्यता दी जानी चाहिए। इसके बाद ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने मिलकर युवक की शादी सामाजिक तौर पर स्थानीय विषहर स्थान मंदिर में धूमधाम से करवा दी। शादी के बाद लोगों ने बताया कि राकेश कुमार अपने बड़े भाई के ससुराल में होली से दो दिन पहले आया था। चोरी छिपे अपने बड़े भाई गुडु के चचेरी साली की मांग भर दी। जिसकी भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी एक मंदिर में करवा दी गई।