Minor IPS Reshuffle in MP: 10 अधिकारियों के तबादले, नर्मदापुरम के IG और 3 SP का तबादला

1689
Minor IPS Reshuffle in MP

Minor IPS Reshuffle in MP: 10 अधिकारियों के तबादले, नर्मदापुरम के IG और 3 SP का तबादला

भोपाल: Minor IPS Reshuffle in MP: मध्य प्रदेश राज्य शासन गृह विभाग ने आज 10 IPS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। एक ADG, नर्मदापुरम के IG इरशाद अली सहित 2 IG, एक DIG और 3 SP का तबादला किया गया है।

WhatsApp Image 2024 11 18 at 17.33.01

श्रीमती मीनाक्षी शर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।

Also Read: Demolish Obstructive Houses : इंदौर नगर निगम की नंदबाग में बड़ी कार्रवाई, सड़क निर्माण में बाधक 63 मकान ढहाए!

इरशाद अली आईजी नर्मदापुरम जोन को IG विसबल पीएचक्यू भोपाल, मिथिलेश कुमार शुक्ला आईजी विसबल ग्वालियर रेंज को आईजी नर्मदापुरम, तुषारकांत विद्यार्थी डीआईजी जबलपुर रेंज को डीआईजी पुलिस मुख्यालय, अतुल सिंह DIG विसबल जबलपुर को डीआईजी जबलपुर रेंज के साथ ही विसबल रेंज जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रदेश में तीन SP के भी तबादले किए गए हैं। कुमार प्रतीक एसपी शहडोल को सेनानी 23 वाहिनी भोपाल, राम जी श्रीवास्तव सेनानी आठवीं वाहिनी छिंदवाड़ा को एसपी शहडोल, निवेदिता गुप्ता एसपी सिंगरौली को सेनानी आठवीं वाहिनी छिंदवाड़ा,मनीष खत्री एसपी छिंदवाड़ा को एसपी सिंगरौली और अजय पांडे सेनानी 23 वी वाहिनी विसबल भोपाल को एसपी छिंदवाड़ा पदस्थ किया गया है।

Also Read: Kissa-A-IAS: C Vanmathi – Cattle Herder to IAS: अभाव में कुछ ज्यादा ही निखरी कैब ड्राइवर की बेटी की प्रतिभा!