नाबालिग ने 55 वर्षीय अधेड़ की की हत्या, अप्राकृतिक यौन सम्बंध को लेकर हुआ विवाद

1134
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

नाबालिग ने 55 वर्षीय अधेड़ की की हत्या, अप्राकृतिक यौन सम्बंध को लेकर हुआ विवाद

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के घुवारा में एक नाबालिग बालक द्वारा 55 साल के व्यक्ति को की हत्या करने (मारने) का मामला सामने आया है। हत्या का कारण अप्राकृतिक यौन शोषण बताया जा राह है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीबन साढ़े 20 बजे घुवारा के नदीखेरा के पास बछेड़ी नदी के पुल के पास एक 16 वर्षीय नाबालिग बालक ने 55 वर्षीय व्यक्ति परमलाल साहू (पिता गोकल साहू निवासी घुवारा) की हत्या कर दी है।

मिठाई की दुकान चलाता था मृतक..

मृतक परमलाल साहू बस स्टैंड पर समोसा एवं मिष्ठान की दुकान चालाता था शनिवार की शाम आरोपी बालक एवं मृतक दोनों मृतक की मोटरसाइकल से नदीखेरा से निकली बछेड़ी नदी के पास बने स्टापडेम्प पर गए जहां किसी बात को लेकर दोनों में बात विवाद हो गया जिस पर आरोपी बालक ने परमलाल साहू को सिर में पत्थर मार दिया।

पत्थर लगने से परमलाल साहू बेहोश हो गया और वहीं स्टापडेम्प पर गिर गया इसके बाद आरोपी बालक ने साक्ष्य छिपाने मृतक के हाथ पांव-बांध कर उसे पानी मे धकेल दिया और उसकी मोटरसाइकल लेकर घटना स्थल से बड़ागांव धसान जिला टीकमगढ़ की ओर निकल गया। जहां उसने अमरपुर के पास सड़क किनारे खेत मे बने खण्डर मकान में मोटरसाइकल को छिपा दिया और तकरीबन रात 12 बजे अपने घर आ गया।

सुबह उठकर नहा धोकर बस स्टैंड घूमने लगा..

लेकिन जब मृतक सुबह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने बस स्टैंड आकर उसकी पूछ-ताछ की तो कोई पता नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने उपथाना घुवारा पहुच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मृतक की मोटरसाइकिल से पेट्रोल लेने गया तो लगा सुराग..

घुवारा उपथाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने इस संबंध में जब स्थानीय लोंगो से पूछ-ताछ की तो पता लगा कि एक नाबालिग रात 11 बजे एक टीकमगढ़ रोड़ पर बछरावनी के पास चंदेल ढाबा पर मृतक की मोटरसाइकल लेकर पेट्रोल लेने के लिए गया था।

जब ढाबा पर बैठे बछरावनी निवासी रोशन सिंह घोष ने बताया कि एक बालक मोटरसाइकल से पेट्रोल लेने के लिए आया था लेकिन यहां पर पेट्रोल नहीं मिला तो वह बड़ागांव धसान की ओर गया था जिस पर पुलिस को शक हुआ और उक्त नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछ-ताछ की तो उसने घटना की पूरी जानकारी बताते हुए घटनाक्रम उजागर किया।

घटना स्थल पर ले गया आरोपी, शव को निकाला..

पुलिस नाबालिग आरोपी को अपने साथ लेकर घटना स्थल पहुंची तो स्टापडेम्प पर खून के निशान पाए गए और बताया कि शव को पानी में फेंक दिया। शव को नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा पानी से बाहर निकलवाया गया और पंचनामा बनाकर PM के लिए भिजवाया।

पुलिस ने नाबालिग आरोपी पर अपराध धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर पूछ-ताछ शुरू कर दी है।