Minor Traced : नाराज होकर घर से भागे नाबालिग को पुलिस ने खोज निकाला!
Indore : एक नाबालिग बालक के अचानक गायब हो जाने की रिपोर्ट 2 जनवरी को उसके पिता ने दर्ज कराई। पंढरीनाथ थाने ने अपराध का कायम कर उसे विवेचना में लिया। थाना प्रभारी सतीश पटेल ने गुम /अपहृत बालक की तुरंत तलाश करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग विशेष टीमें गठित कर रवाना की गई। पंढरीनाथ पुलिस ने बालक के फोन रिकार्ड्स और कई CCTV फुटेज खंगाले।
इस बालक की तत्परता से तलाश इंदौर और आसपास के इलाकों में की गई। अंततः पंढरीनाथ पुलिस की मेहनत रंग लाई। एमआईजी क्षेत्र मे श्रीनगर काकड में पता करने पर बालक घूमते मिल गया। इस बालक को हुलिए के आधार पर सकुशल खोजकर उसके पिता के सुपुर्द किया। पिता की आँखें खुशी से छलक उठी।
यह बालक उज्जैन में अपने मामा के पास सोने-चाँदी का काम सीखता था, पर वहां उसका मन नहीं लगता था। इसी बात से गुस्सा होकर वह घर छोड़कर चला गया। तत्परता से उसे तलाशकर जब पिता को सौंपा तो पिता के आंसू छलक पड़े!