Minor Tribals Beaten Up : नाबालिग आदिवासी भाइयों को पीटने वाले तीनों गार्ड्स!
सुनिए VDO में क्या बताया DCP आदित्य मिश्रा ने!
Indore : शनिवार शाम दो आदिवासी भाइयों के साथ अमानवीय ढंग से मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया था। वायरल हुए वीडियो में मौजूद तीन लोगों में से एक युवक दोनों भाइयों को पाइप से पीटते दिखाई दिया। वीडियो में पीटने वाला युवक गालियां भी दे रहा है। रात को पुलिस ने मामले रिपोर्ट दर्ज की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे राऊ क्षेत्र की है। दोनों भाई नाबालिग हैं और वे धार जिले के नालछा के रहने वाले हैं। बताया गया कि दोनों बाइक से जा रहे थे, तभी ट्रेज़र फेंटेसी के सामने सड़क पर पानी भरा होने से उनकी बाइक फिसल गई और दोनों गिर गए। पीछे से आ रहे युवक सुमित चौधरी ने उन्हें रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहा और गाली देने लगा। वह युवक नशे में था। दोनों भाइयों ने गाली देने का विरोध किया तो विवाद हो गया। इसके बाद युवक सुमित अपने साथियों के साथ दोनों भाइयों को राऊ क्षेत्र में एक जगह ले गया। वहां दोनों को रातभर बंद रखा और प्लास्टिक के पाइप और डंडे से जमकर पीटा।
शनिवार तड़के दोनों भाई वहां से भागे और अपने गांव नालछा के सरपंच और परिजन को फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद जय आदिवासी संगठन (जयस) के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिलने पर दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मारपीट के दौरान जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया था। ‘जयस’ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस घटना के बहाने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इंदौर की इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि दो आदिवासी बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है, उसे देखकर रूह कांप जाती है। प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार सभी सीमाओं को लांघ गए हैं। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ट्रेज़र फेंटेसी के गार्ड्स ने पीटा
इस घटना के बारे में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि ये घटना राऊ थाना क्षेत्र की है। 7 जुलाई को रात करीब साढ़े 9 बजे दोनों भाई ट्रेजर फेंटेसी के सामने से गुजर रहे थे। वहां उनकी बाइक स्लिप हो गई। इस दौरान वहां तैनात गार्ड्स के साथ उनकी बहस हुई। जिस पर गार्ड्स उन्हें किडनैप कर गार्ड्स हाउस ले गए। वहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की।
पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली। पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची। उसके बाद आरोपियों पर आईपीसी, किडनैपिंग, मारपीट करना, गाली-गलौज करना, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी सुमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसका साथी जितेंद्र बघेल और प्रेम शंकर को भी हिरासत में है। अन्य आरोपियों के भी सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।