Minor Who Ran Away From Home Caught : रेवाड़ी से भागे नाबालिग को क्राइम ब्रांच ने पकड़कर परिवार को सौंपा!

स्कूल की छुट्टी के बाद बस्ता लेकर ट्रेन से भागकर इंदौर आ गया!

176

Minor Who Ran Away From Home Caught : रेवाड़ी से भागे नाबालिग को क्राइम ब्रांच ने पकड़कर परिवार को सौंपा!

Indore : क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के रेवाड़ी से घर से भागे एक नाबालिग को रेलवे स्टेशन से लाकर जानकारी ली और उसे घर भेजा। अति संवेदनशील मामला होने से दो राज्यो की पुलिस इस नाबालिग बालक की तलाश कर रही थी। परिवार को किसी अनहोनी या बालक के अपहरण की आशंका थी। जबकि, वह स्कूल की छुट्टी के बाद बस्ता लेकर ट्रेन से भागकर इंदौर आ गया!

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़का छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन के आस-पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तत्काल कार्यवाही की। टीम छोटी ग्वालटोली क्षेत्र पहुंची, जहां यह लड़का हाथ में एक बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम (परिवर्तित नाम) राहुल उम्र 16 वर्ष निवास जिला रेवाड़ी (हरियाणा) का होना बताया।

नाबालिग से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह घर पर बिना बताए भागकर आया है। बालक के मोबाइल फोन से उसके पिता के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसके पिता ने बताया कि मेरा लड़का 14 मई को स्कूल की ढाई बजे छुट्टी होने के बाद से गायब है। वह घर नहीं आय़ा और न परिवारजनों से कोई संपर्क किया। अनहोनी की आशंका होने पर पिता ने संबंधित थाना रोहड़ाई पर धारा 365 की एफआईआर दर्ज करवाई है।

इंदौर क्राईम ब्रांच ने थाना रोहड़ाई जिला रेवाड़ी हरियाणा से संपर्क किया। हरियाणा पुलिस ने बताया कि नाबालिग घर से बिना बताए कहीं चला गया है। परिवार ने आस-पास व रिश्तेदारों के यहाँ पता किया जिसका कोई पता नहीं चला। नाबालिक की उम्र 16 वर्ष होने से थाना रोहड़ाई जिला रेवाड़ी में अपराध धारा 365 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना रोहड़ाई का पुलिस बल एवं बालक के परिवारजन थाना क्राईम ब्रांच इंदौर आए जिन्हें नाबालिग बालक को रोहड़ाई पुलिस एवं बालक के परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।