Miracle: 3 साल के मासूम बच्चे ने 11 हजार वोल्ट का तार गिरता देख बचाई माँ की जान

449
Miracle

Miracle: 3 साल के मासूम बच्चे ने 11 हजार वोल्ट का तार गिरता देख बचाई माँ की जान

  Kishanganj:बिहार  में किशनगंज के सौदागर पट्टी स्थित पुष्पांजलि कपड़े की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे में एक अविश्वसनीय घटना कैद हुई है, जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं। यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जब एक तीन वर्षीय बच्चा अपनी मां के साथ दुकान के बाहर खड़ा था।

बच्चा पूरी मासूमियत से इधर-उधर देख रहा था, तभी उसकी नज़र ऊपर लटक रहे11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों पर पड़ी। शायद उस छोटे बच्चे को किसी खतरे का अंदाजा हो गया। बिना एक पल की देरी किए, उसने तुरंत अपनी मां का हाथ कसकर पकड़ा और उन्हें खींचकर दुकान के दरवाजे की ओर ले गया।

 

जैसे ही वे दोनों सुरक्षित रूप से दरवाजे के अंदर पहुंचे, ठीक उसी क्षण ऊपर से वह हाई-वोल्टेज बिजली का तार टूटकर धड़ाम से नीचे गिर पड़ा। बिजली तार गिरने के कुछ क्षण बाद सभी बाहर आकर देखने लगे और तब जाकर उन्हें पूरी बात की जानकारी मिली।

यह एक ऐसा पल था, जहां मामूली चूक भी भयानक दुर्घटना का कारण बन सकती थी। यदि बच्चे ने अपनी मां को तुरंत अंदर नहीं खींचा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था और दोनों की जान को खतरा था।

पन्ना में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक साथ 25 लोगों को कुचला,2 की मौत