ATM में रुपए जमा करने गए कृषक से बदमाशों ने ठगे 1 लाख रुपए

पिता के मौसर के लिए उधार लिए रुपयों पर ठगों ने किया हाथ साफ!

357

Manasa। जिले के ग्राम महागढ के एक कृषक से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगे एटीएम में रुपए जमा करवाते समय दो युवकों ने 1 लाख रुपए ठग लिए। ठगा गया किसान अपने पिता के मौसर में खर्च के लिए अपने जीजाजी से रुपए उधार लाया था। ठगी को लेकर किसान ने थाने में आवेदन दिया है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है और बैंक अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले हैं।

गांव महागढ निवासी गुलाब चंद राठौड़ 1 मार्च को मनासा स्थित स्टेट बैंक में 1 लाख 40 हजार रुपए राजस्थान निवासी राजू राठौड़ के खाते में जमा करवाने आया था। गुलाब चंद ने बताया जब बैंक में रुपए जमा करवाने गया तो केशियर ने कहा आप बाहर मशीन में रुपए जमा करा दो। इस पर मैंने उनसे कहा कि मुझे मशीन से रुपए जमा करने की जानकारी नहीं है। तब कैशियर ने कहा कि गार्ड है, वो बता देगा। मैं जब मशीन के पास गया तो वहां गार्ड नहीं था। मैंने आवाज लगाई कि गार्ड कौन है तो वहां दो लड़के खड़े थे उनमें से एक ने कहा कि मैं गार्ड हूं। मैंने उससे कहा कि रुपए खाते में जमा करना है। लड़के ने मुझसे मोबाइल नंबर मांगा तो मशीन में प्रोसेस शुरू हो गई। बाद में उसने अकाउंट नंबर लिए रुपए भी मशीन में डाले। इसमें से 8 नोट 500 के मशीन से बाहर आ गए। लड़के ने कहा कि नोट बैंक में जाकर बदलवाकर लाओ। मैं जब बैंक में नोट बदलवाने गया तो जो लड़का रुपए जमा कर रहा था वो भी मेरे साथ साथ बाहर आ गया। जब नोट बदलावाकर वापस एटीएम मशीन में 4 हजार लेकर गया तो वहां पर गार्ड आ गया। गार्ड को मैंने 4 हजार दिए। उसने रुपए जमा किए और रसीद दे दी। मैंने जब गार्ड से कहा कि एक लाख की रसीद नहीं आई।

इसके बाद फोन लगाकर जीजा जी से पूछा तो उन्होंने बताया खाते में केवल 4 हजार ही आए हैं। बैंक मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि मशीन में अटक गए होंगे आप एक फार्म भर दो और कल आ जाना, जानकारी मिल जाएगी। जब मैं दूसरे दिन गया तो कैशियर ने कहा कि मशीन में कोई रुपए नहीं हैं। बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी देखे तो उसमें एक लड़का रुमाल में रुपए लेकर जाते हुए नजर आया। इसके बाद किसान ने पुलिस को मामले में आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन लेने के बाद मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने संदिग्ध अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले में ठगे गए किसान ने बताया कि मैं 1 लाख 40 हजार रुपए अपने पिताजी के मौसर कार्यक्रम के लिए राजस्थान के अरनोद निवासी अपने जीजाजी से उधार लाया था। रुपए लौटाने के लिए वह बैंक में जमा कराने गया था। इस दौरान यह घटना हुई।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

महागढ़ के किसान के साथ एटीएम में रुपए जमा कराते समय ठगी के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -आरसी दांगी
थाना प्रभारी, मनासा