Miss World 2025 : मिस वर्ल्ड ख़िलाब थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने जीता, हासेट डेरेजे एडमसु उपविजेता रही!

भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 2 की रेस में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई!

725

Miss World 2025 : मिस वर्ल्ड ख़िलाब थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने जीता, हासेट डेरेजे एडमसु उपविजेता रही!

 

हैदराबाद से रुचि बागददेव की रिपोर्ट

 

Hyderabad : थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं इथियोपिया की हासेट डेरेजे एडमसु उपविजेता रहीं। हैदराबाद में आयोजित ‘मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले’ के बाद थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया। इथियोपिया की हासेट डेरेजे एडमसु को मिस वर्ल्ड 2025 की उपविजेता घोषित किया गया।

शनिवार 31 मई को हैदराबाद पर सबकी निगाहें टिकी थीं। क्योंकि, यहां हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें दुनिया भर से 108 सुंदरियां शामिल हुई।

ओपल सुचाता चुआंग्सरी कौन है?

हाल ही में मिस वर्ल्ड बनी ओपल सुचाता चुआंग्सरी का जन्म 20 मार्च 2003 को थाईलैंड के तटीय शहर फुकेट में हुआ था। होटल व्यवसायी की बेटी ओपल थाई, अंग्रेजी और चीनी भाषा में पारंगत हैं। वह बैंकॉक के प्रतिष्ठित ट्रायम उदोम सुक्सा स्कूल से स्नातक हैं, जहां उन्होंने चीनी अध्ययन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति में स्नातक की उपाधि हासिल की है। फिलहाल वे थम्मासैट यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं, जहां वे राजनीति विज्ञान में वैश्विक मामलों में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही हैं। उनका ध्यान अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर केन्द्रित है।

IMG 20250531 WA0165

भारत की नंदिनी गुप्ता बाहर हुई

भारत का प्रतिनिधित्व नंदिनी गुप्ता ने किया, जिन्होंने पहले फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीता था। उन्होंने टॉप मॉडल फास्ट-ट्रैक चैलेंज जीतकर पहले ही कई लोगों को प्रभावित किया था। हालांकि, नंदिनी गुप्ता टॉप 2 की रेस में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहीं।

ये देश रहे ‘टॉप 3’ में शामिल 

‘मिस वर्ल्ड 2025’ कंपीटीशन में इथियोपिया की हैसेट डेरेजे ने फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीता। पोलैंड की माजा क्लाजदा सेकेंड रनर-अप बनीं, वहीं मार्टीनिक की ऑरली जोआचिम थर्ड रनर अप रहीं। इस साल दुनियाभर से 108 कंटेस्टेंट्स ने मिस वर्ल्ड कंपीटीशन में हिस्सा लिया था। भारत से मॉडल नंदिनी गुप्ता इस ब्यूटी पेजेंट में शामिल हुई थीं। वे मिस वर्ल्ड फिनाले में टॉप 20 का हिस्सा रहीं, लेकिन टॉप 8 से बाहर हो गई थीं।

‘मिस वर्ल्ड 2025’ के फिनाले में शामिल हुईं ये हस्तियां

72वें मिस वर्ल्ड को जज करने वाले पैनल में एक्टर सोनू सूद भी शामिल थे, जिन्हें मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड भी मिला। इसके अलावा फॉर्मर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, राणा दग्गुबाती, नम्रता शिरोडकर और चिरंजीवी भी ‘मिस वर्ल्ड 2025’ के फिनाले इवेंट में शामिल हुए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी भी इस इवेंट का हिस्सा ने बने।