Miss you Papa : बेटी का रो रोकर हुआ बुरा हाल, जन्म-दिन के दिन हुई पत्रकार की श्रद्धांजलि सभा, हर आंख हुई नम!

रतलाम प्रेस क्लब में दिवंगत पत्रकार इंगित गुप्ता के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा!

1216

Miss you Papa : बेटी का रो रोकर हुआ बुरा हाल, जन्म-दिन के दिन हुई पत्रकार की श्रद्धांजलि सभा, हर आंख हुई नम!

Ratlam : रतलाम प्रेस क्लब द्वारा सोमवार को क्लब के वरिष्ठ साथी इंगित गुप्ता के असमय दिवंगत होने पर उनके जन्मदिन 4 मार्च को ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहर के पॉवर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर आयोजित सभा में रतलाम प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं साथियों के अलावा शहर के अनेकों गणमान्य लोगों ने भी पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

IMG 20240304 WA0092

रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने इस दौरान इंगित गुप्ता के बारे में बताते हुए कहा कि वे लगभग तीन दशकों से पत्रकारिता कर रहे थे। सैकड़ो बार समाज के ज्वलंत मुद्दों पर उनकी कलम से उन्होंने अपना धर्म निभाया हैं। उनकी ईमानदारी और व्यवहारिकता के कारण उनकी बहुत बड़ी मित्र मंडली रही। अचानक हुई दुखद चिकित्सकीय समस्याओं के चलते वे असमय ही दुनिया छोड़कर चले गए, लेकिन अपने पिता सुरेश आनंद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपनी लेखनी और व्यवहार से हमेशा जीवित रहेंगे।

IMG 20240304 WA0091

मुकेश गोस्वामी ने कहा कि इस दुखद घड़ी में उनकी बेटी और परिवार के साथ पूरा रतलाम प्रेस क्लब परिवार की ही तरह खड़ा हैं और आगे भी रहेगा। पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ने भी कहा कि इंगित गुप्ता ने जीवन पर्यंत ईमानदारी से पत्रकारिता के धर्म को निभाया और इस कारण परिवार के प्रति अपनी आर्थिक जिम्मेदारी उतनी सहजता से नहीं निभा सके। लेकिन ऐसे ईमानदार व्यक्ति का जाना समाज के लिए भी क्षति हैं और अब समाज को मिलकर परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

IMG 20240304 WA0090

जन्मदिन पर इस तरह किया गया याद!

शोक सभा में पहुंची पत्रकार इंगित गुप्ता की बेटी काची गुप्ता और उनकी बड़ी बहन इला अग्रवाल और रिश्तेदार अभिषेक असाठी मौजूद रहें। काची ने बताया कि 4 मार्च को पापा का जन्मदिन हमारा परिवार में हमेशा उत्सव की तरह मनाता था और अब इस अवसर पर रतलाम प्रेस क्लब उन्हें याद कर रहा हैं। परिवार ने कहा कि किसी के जाने के बाद इतने लोगों द्वारा उन्हें स्मरण करना उपलब्धि हैं। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों ने स्वेच्छा से बिटिया की पढ़ाई आदि हेतु सहयोग भी किया।

 

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, चिंतक विष्णु बैरागी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत, पूर्व पार्षद सूरज जाट, जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, संघ के वीरेंद्र वाफगांवकर, गोविंद काकानी, गोपाल काकानी, भाजपा नेता पवन सोमानी, कांग्रेस नेता जोएब आरिफ, फैय्याज मंसूरी, एडवोकेट उमाकांत उपाध्याय, सुनील पारिख, राकेश शर्मा, यंतेन्द्र भारद्वाज, समाजसेवी कचरु राठौड़, नीलू अग्रवाल, शैलेंद्र गोठवाल समेत रतलाम प्रेस क्लब के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य, पत्रकार आदि मौजूद थे।