मिशन 2023: CM आज रात मंत्रियों के साथ करेंगे मंथन

लाडली बहना योजना के कार्यक्रमों पर चर्चा भी होगी

552

मिशन 2023: CM आज रात मंत्रियों के साथ करेंगे मंथन

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी रात 7:45 बजे सभी मंत्रियों को अपने निवास पर बुलाया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में जहां लाडली बहना योजना उत्सव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी वही अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंथन होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक का कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है। वैसे ही मंत्रियों को सूचित किया गया है कि लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।

इस योजना का मुख्य आयोजन जबलपुर में 10 जून को मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगाएम इसके अलावा जिलों में मंत्रियों की मौजूदगी में समारोह आयोजित किए जाएंगेएम मुख्यमंत्री इस योजना को लेकर मंत्रियों को कुछ टिप्स देने वाले हैं।

मुख्यमंत्री आयोजन को समारोह पूर्वक मना कर यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन से जुड़ी हुई है और प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का कार्य तेजी से हो रहा है। बताया गया है कि योजना के दौरान स्वीकृति पत्र पहले से ही वितरित कर दिए जाएंगे। इस आयोजन को उत्सवी माहौल में मनाया जाएगा। लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि सरकार उनके साथ है और उनके हितों को संरक्षण में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में उसका लाभ मिल सके।

राजगढ़ में 13 जून को होने वाले किसान महाकुंभ पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। इस महाकुंभ के दौरान किसानों को कर्ज माफी योजना के पत्र वितरित किए जाएंगे। किसानों को बीमा योजना की राशि वितरित की जाएगी।

पता चला है कि इस आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस आयोजन को भी समारोह पूर्वक करने और आम जनता के बीच भाजपा की किसान हितेषी छवि पेश की जाएगी। बैठक में मंत्रियों से आगामी चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया जाएगा और सीएम की ओर से मंत्रियों को कुछ विशेष टिप्स भी दिए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में विधायकों को भी वर्षों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री उनसे भी कुछ चर्चा करेंगे।