विधायक डोडियार ने कॉलेज बिल्डिंग सहित कॉलेज में बीए और बीकॉम कोर्सेज शुरू करने की उठाई मांग!

सीएम डॉ मोहन यादव को संदर्भ में लिखा पत्र!

1358

विधायक डोडियार ने कॉलेज बिल्डिंग सहित कॉलेज में बीए और बीकॉम कोर्सेज शुरू करने की उठाई मांग!

Ratlam : मप्र सरकार ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्षेत्र के रावटी में पिछले कुछ वर्षों से शासकीय महाविद्यालय का संचालन शुरू किया था जिसके लिए आज तक महाविद्यालय भवन निर्माण शुरू नहीं किया हैं। आदिवासी अंचल होने के बावजूद कॉलेज में अभी तक बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम शुरू नहीं किए हैं। विधायक डोडियार ने कहा कि एक और जहां कॉलेज में कला और वाणिज्य संकाय संबंधी कोर्सेज नहीं होने से प्रतिवर्ष क्षेत्र के हजारों बच्चे विभिन्न स्कूलों से आर्ट्स और कॉमर्स संकाय पढ़कर पास होते हैं जो उच्च शिक्षा के लिए दाखिला नहीं ले पा रहें है।

वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय में छात्राओं के लिए मुख्य सुविधा शौचालय तक नहीं हैं न ही साफ सफाई के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। डोडियार ने कहा कि रावटी का शासकीय महाविद्यालय 1 पुराने जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा हैं जहां विद्यार्थी और प्राध्यापक सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते रहते हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित उच्च शिक्षा विभाग मंत्री इंदर परमार को पत्र लिख महाविद्यालय में बुनियादी समस्याओं का समाधान करने के साथ रावटी नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण और कला एवं कॉमर्स में नवीन पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की।